रिलीज के पहले पेडमेन का विरोध, फूंका अक्षय का पुतला, लगे नारे
होशंगाबाद। २५ जनवरी का रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म पेडमेन का लगातार विरोध हो रहा है। महेश्वर के घाटों पर फिल्म पेडमेन की शूटिंग के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा साबुन से कपड़े धोने के दृश्य फिल्माए गए हैं। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं व स्वच्छता प्रेमियों की भावनाएं आह्त हुईं हैं।
यही कारण है कि शहरवासियों ने फिल्म पेडमेन के साथ ही अक्षय कुमार का के खिलाफ भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। लोगों की मांग है कि २५ जनवरी को बड़े पर्दे पर आ रही फिल्म पेडमेन को जिले में रिलीज न होने दिया जाए। शहरवासियों ने कहीं फिल्म के विरोध ज्ञापन सौंपा तो कहीं अभिनेता अक्षय कुमार का पतला जलाया।
यही कारण है कि शहरवासियों ने फिल्म पेडमेन के साथ ही अक्षय कुमार का के खिलाफ भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। लोगों की मांग है कि २५ जनवरी को बड़े पर्दे पर आ रही फिल्म पेडमेन को जिले में रिलीज न होने दिया जाए। शहरवासियों ने कहीं फिल्म के विरोध ज्ञापन सौंपा तो कहीं अभिनेता अक्षय कुमार का पतला जलाया।
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
नर्मदा सेवकों द्वारा भी नेहरू पार्क के सामने अक्षय कुमार का पुतला जलाकर फिल्म पेडमेन का विरोध किया गया। नर्मदा सेवक राके रघुवंशी ने बताया कि नर्मदा में साबुन लगाकर कपड़े धोना प्रतिबंधित है। मां नर्मदा प्रदेश की जीवनदायिनी है उन्हे दूषित करने वालों पर कार्रवाई होना चाहिए। समिति सेवकों ने फिल्म से साबुन से कपड़े धोने वाले दृश्यों को हटाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में राजेश वर्मा, गुलाफ ए मुस्तफा, संदीप पाठक, राज राजपूत, पार्थ निगम, सुमित रघुवंशी, आकाश परदेशी, चेतन चौहान, प्रियांशु पाठक, सौरभ मीना सहित अन्य नर्मदा सेवक शामिल हैं।
नर्मदा सेवकों द्वारा भी नेहरू पार्क के सामने अक्षय कुमार का पुतला जलाकर फिल्म पेडमेन का विरोध किया गया। नर्मदा सेवक राके रघुवंशी ने बताया कि नर्मदा में साबुन लगाकर कपड़े धोना प्रतिबंधित है। मां नर्मदा प्रदेश की जीवनदायिनी है उन्हे दूषित करने वालों पर कार्रवाई होना चाहिए। समिति सेवकों ने फिल्म से साबुन से कपड़े धोने वाले दृश्यों को हटाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में राजेश वर्मा, गुलाफ ए मुस्तफा, संदीप पाठक, राज राजपूत, पार्थ निगम, सुमित रघुवंशी, आकाश परदेशी, चेतन चौहान, प्रियांशु पाठक, सौरभ मीना सहित अन्य नर्मदा सेवक शामिल हैं।
ग्वाल महासभा ने सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में एसडीओपी एसएन चौधरी को ज्ञापन सौंपा। महासभा के सदस्यों ने एसडीओपी चौधरी को ज्ञापन देकर पूरे जिले में फिल्म के प्रदर्शन पर पूर्णत: रोक लगाई जाए। महासभा के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा नियमित नर्मदा के घाटों की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। फिल्म में इस तरह के दृश्य दिखाने से उनकी भवनाए व आस्था आह्त हुई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष यादव सहित मीडिया प्रभारी सुनील यादव, संभागीय अध्यक्ष गौरीशंकर यादव, गब्बर यादव, वासुदेव यादव, दोलत यादव, धीरज ग्वाला, राहुल यादव, मनमोहन यादव, अनिल यादव, राजकुमार यादव, अखिलेश विश्वकर्मा, दिशांश उदयपुरे, महेश बाथरे, मनीष परदेशी एवं ग्वाल महासभा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में एसडीओपी एसएन चौधरी को ज्ञापन सौंपा। महासभा के सदस्यों ने एसडीओपी चौधरी को ज्ञापन देकर पूरे जिले में फिल्म के प्रदर्शन पर पूर्णत: रोक लगाई जाए। महासभा के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा नियमित नर्मदा के घाटों की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। फिल्म में इस तरह के दृश्य दिखाने से उनकी भवनाए व आस्था आह्त हुई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष यादव सहित मीडिया प्रभारी सुनील यादव, संभागीय अध्यक्ष गौरीशंकर यादव, गब्बर यादव, वासुदेव यादव, दोलत यादव, धीरज ग्वाला, राहुल यादव, मनमोहन यादव, अनिल यादव, राजकुमार यादव, अखिलेश विश्वकर्मा, दिशांश उदयपुरे, महेश बाथरे, मनीष परदेशी एवं ग्वाल महासभा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment