महज़ 7999 रूपए में ड्यूल कैमरा, 4000mAh बैटरी और 3GB RAM के साथ ये शानदार फ़ोन अभी खरीदें

महज़ 7999 रूपए में ड्यूल कैमरा, 4000mAh बैटरी और 3GB RAM के साथ ये शानदार फ़ोन अभी खरीदें

आपको अगर नहीं पता तो बता दें की इस वक़्त अमेज़न पर ग्रेट इंडिया सेल चल रही है जिसमें अमेज़न अपने ग्राहकों को भारी छूट दे रहा है हर चीज़ पर अब चाहे वो स्मार्टफोन हो या कपड़ें हो. तो जैसा की हम तो ठैरे तकनीक से जुड़े राइटर तो आज हम आपके लिए अमेज़न की इसी सेल में से एक बेहतरीन, शानदार, ज़िंदाबाद स्मार्टफोन लेकर आये हैं जिसकी कीमत इस वक़्त 7999 रूपए है और इतना ही नहीं बल्कि इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स भी मिल रहे हैं. इस स्मार्टफोन का नाम Coolpad Cool 1 है जो Coolpad का एक दमदार स्मार्टफोन है.
ये दमदार स्मार्टफोन आपको इस वक़्त अमेज़न पर 7999 रूपए में मिल रहा है और इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही अगर आप HDFC बैंक ग्राहक है और अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको अलग से 10 प्रतिशत की छूट और भी मिल जाएगी.
खैर ये तो हो गयी इस स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर की बातें मगर अब ज़रा इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जान लिया जाये जिसके हिसाब से ये एक शानदार फ़ोन बन गया इस कीमत में.

डिज़ाइन

फ़ोन के डिज़ाइन की बात करें तो फ़ोन काफी ज़्यादा गुड लुकिंग है. जी हाँ गुड लुकिंग क्योंकि आपके इस स्मार्टफोन में फुल मेटल बॉडी मिलती है जिसमें सामने की तरफ आपको 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलती है कपैसिटिव टच बटन्स के साथ. और कुछ सेंसर और फ्रंट में कैमरा. उसके बात ऊपर की तरफ आपको इसमें एक 3.5 mm ऑडियो जैक मिलता है. और नीचे की तरफ आपको यूएसबी टाइप C मिलती है और साथ ही माइक्रोफोन और स्पीकर मिलते हैं. वहीँ पीछे की तरफ इसमें आपको ड्यूल कैमरा LED फ़्लैश के साथ और फिंगरप्रिंट मिलता है.

कैमरा

इस फ़ोन की सबसे शानदार बातों में से एक है इसका कैमरा. जी हाँ आपको इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में दो 13 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है जो स्लो मोशन, ऑटो फोकस और साथ ही 4K रिकॉर्डिंग भी आसानी से कर सकता है. वही सामने की तरफ आपको सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

प्रोसेसर

इस फ़ोन में आपको गेमिंग और मल्टी-टास्क के लिए एक शानदार प्रोसेसर भी दिया गया है. जी हाँ इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन का 652 प्रोसेसर मिलता है जिसमें गेमिंग व ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 510 GPU भी दिया गया है. और इसका साथ देती है इसकी 3GB की RAM और इंटरनल 32GB की स्टोरेज.

कनेक्टिविटी और बैटरी

आखिरी में इस फ़ोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल SIM 4G VoLTE सपोर्ट मिलता है. वही इसमें आपको आज के वक़्त की यूएसबी टाइप C चार्जिंग के लिए मिलती है. और इन सभी फीचर का साथ देने के लिए इसमें बड़ी 4000mAh की बैटरी दी गयी है. इतना ही नहीं बल्कि ये बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है जिससे आप जल्दी से अपने इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज का सकते हैं.
तो ये था सबसे सस्ता और इस वक़्त सबसे बेहतर स्मार्टफोन खरीदने के लिए महज़ 7999 रूपए में या उससे कम में अगर HDFC का डेबिट कार्ड है आपके पास. तो जल्दी करें अपना स्मार्टफोन खरीदें और हमें नीचे कमेंट में अपनी राय दें और साथ ही नीचे दिए गए फॉलो बटन को दबाकर ज़रूर से फॉलो करें.
शुक्रिया !

Comments

Post a Comment