Vivo X20 Plus UD Launch: कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट लीक
Vivo X20 Plus UD Launch, हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. CES 2018 में Vivo ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की थी. Vivo X20 Plus UD कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. नए लीक में Vivo X20 Plus UD की कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च तिथि का खुलासा किया गया है.
एक लीक्सटर ने Vivo X20 Plus UD पर लॉन्च डेट और फीचर्स लीक की जानकारी दी है, कुछ फोटोज भी शेयर की गई जिसमें स्मार्टफोन में फ्रंट और बैक पैनल दिया गया है. लीक रिपोर्ट के साथ जो फोटो सामने आई उसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर नहीं दिया गया है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 25 जनवरी 2018 को आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. Vivo X20 Plus UD की कीमत 3,998 Yuan (तकरीबन 40,000 रुपए) होने की संभावना है. गौरतलब है कि इससे पहले आई रिपोर्ट में इसकी कीमत 3,698 Yuan यानि लगभग 37,000 रुपए होने की संभावना जताई गई थी.
Vivo X20 Plus UD में 6.3 इंच की Full HD+ डिसप्ले दी जा सकती है जिसका रेजल्यूशन 2160×1080 पिक्सल होगा. स्पीड और परर्फोमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए Vivo X20 UD में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. 12MP और 5MP का रियर कैमरा, सेल्फी लवर्स के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए 3,800 mAh की बैटरी दी गई है. ऐसी उम्मीद है कि स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और गोल्ड-पिंक में लॉन्च किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment