Mi का बहुत कम कीमत का Redmi 5 इस दिन होगा भारत में लांच

Mi का बहुत कम कीमत का Redmi 5 इस दिन होगा भारत में लांच

Mi का बहुत कम कीमत का  Redmi 5 इस दिन होगा भारत  में लांच
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनी श्याओमी जल्द ही भारत मे अपना बजट रेंज के स्मार्टफोन Redmi 5 को लांच कर सकती है ।ये फ़ोन फिलहाल चाइना में लांच हो चुका है और ताजा सूत्रों के अनुसार फरवरी के बीच तक अपना ये स्मार्टफोन कंपनी ग्लोबल लांच करने जा रही है , इसमें इंडिया भी शामिल है।
इस फ़ोन की फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 18:9 रेश्यो वाला 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन का 450 मिलेगा ।
इस फोन की कैमरे की बात करे तो इसमें आपको 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो कि डेटिकैटेड ऑटोफलश के साथ काम करेगा ।
ये फ़ोन में आपको एंड्राइड का नॉगट 7.1 मिलेगा जो की Miui 9 के कस्टम रोम में काम करेगा। इस फोन में आपको 3300 Mah की बड़ी बैटरी मिलेगी ।

Comments