फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल: इन चर्चित स्मार्टफोन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
इस गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट काफी ऑफर प्रदान कर रही है. यदि आप स्मार्टफोन खरीदना की सोच रहे है तो फ्लिपकार्ट पर 21 जनवरी से 23 जनवरी तक चलने वाली सेल में आपको किफायती कीमत में फोन मिल जाएगा. चलिए हम आपको ये भी बता दे किन-किन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिलेगा.
गूगल पिक्सल 2 XL
यह फोन आपको मात्र 48,999 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन की सेल पर आपको 10,000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा. इसके अलावा अगर आप फोन की खरीद एचडीएफसी से करेंगे तो आपको और भी डिस्काउंट मिल जाएगा
सैमसंग गैलक्सी S7
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को भी इस सेल में आप 26,990 रुपये में खरीद सकेंगे. इस फोन का हिसाब भी गूगल पिक्सल 2 XL की तरह ही है. इस फोन को रिपब्लिक डे सेल में खरीदने ये शानदार मौका है.
रेडमी नोट 4
यह फोन एक बजट सेगमेंट में आता है. यह भारत का नंबर वन खरीदा जाने वाला स्मार्टफोन है. इस फोन पर फ्लिपकार्ट काफी भारी छूट दे रहा है. फ्लिपकार्ट इस फोन पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट देगा.
मोटो G5 प्लस
मोटो का यह फोन भी बजट सेगमेंट में आता है. इस फोन पर भी फ्लिपकार्ट 80% डिस्काउंट देगा. इस फोन को खरीदने का यह बेहतर समय होगा.
इन स्मार्टफोन पर भी मिलेगी भारी छूट
इन स्मार्टफोन के आलावा आपको लेनोवो K8 प्लस, सैमसंग गैलक्सी ऑन Nxt (64जीबी वेरिएंट), इन्फिनिक्स ज़ीरो 4 (3जीबी), पैनासोनिक एलुगा A3, iVOOMi i1/i1s और Smartron t.phone P आदि स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट डिस्काउंट देगा
Comments
Post a Comment