पद्मावत: वकील हरीश साल्वे को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
1/825 जनवरी को सोलो रिलीज
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ अब 25 जनवरी को सिनेमाघरों में अकेले रिलीज होगी। ‘पैडमैन’ की रिलीज पोस्टपोन होकर 9 फरवरी हो गई है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राजपूत करणी सेना और दूसरे संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इस बीच कोर्ट में फिल्म की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को भी जान से मारने की धमकी मिली है।
2/8जांच में जुटी है पुलिस
दिल्ली पुलिस ने हरीश साल्वे की शिकायत के बाद शुक्रवार को इस ओर एक मामला दर्ज कर लिया है। साल्वे ‘पद्मावत’ से जुड़े प्रतिवादियों में एक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच जारी है। कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म से कथित आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग करने वाली एक याचिका भी खारिज कर दी है।
3/8साल्वे के ऑफिस में आया था फोन कॉल
पुलिस ने बताया कि हरीश साल्वे को उनके कार्यालय में धमकी भरा फोन कॉल आया था। उन्हें फिल्म के पक्ष में बोलने को लेकर धमकी दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट में फिल्म के अन्य निर्माताओं समेत वायकॉम 18 की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी ने गुरुवार को पीठ को बताया कि राज्यों के पास फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने और इस ओर अधिसूचना जारी करने की कोई शक्ति नहीं है।
4/8अब 26 मार्च को होगी सुनवाई
दोनों वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) फिल्म की रिलीज के लिए प्रमाण पत्र जारी कर चुका है। इसके बाद कोर्ट ने अपने आदेश में बीजेपी शासित गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में फिल्म पर लगे बैन को हटाने के आदेश दिए। मामले की सुनवाई अब 26 मार्च को होगी।
5/8सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को ‘पद्मावत’ से जुड़ी एक और याचिका आई थी। इसमें सेंसर बोर्ड द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट को गैर कानूनी बताया गया था। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ‘अदालत, संविधान के अनुसार चलती है और हम कल ही अपने अंतरिम फैसले में यह कह चुके हैं कि राज्य सरकारों के पास किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने का अधिकार नहीं है।’ यह याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा ने दाखिल की थी।
6/8करणी सेना की प्रसून जोशी को धमकी
करणी सेना ने फिल्म का प्रदर्शन होने पर जनता कर्फ्यू, विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ समेत कई तरह की धमकियां दी हैं। चित्तौड़गढ़ में संगठन की महिलाओं ने जौहर करने की धमकी दी है। जबकि सेना से जुड़े सुखदेव सिंह ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के प्रमुख प्रसून जोशी को भी धमकी दी है। उन्होंने कहा, ‘हम प्रसून जोशी को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे।’ सुखदेव सिंह ने कहा है कि करणी सेना सुप्रीम कोर्ट में बड़ी बेंच के पास जाएगी और फिल्म पर बैन लगाने की अपनी मांग रखेगी।
7/8कलवी ने पीएम मोदी से की हस्तक्षेप की मांग
करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा है कि लॉ एंड ऑडर को लेकर मुख्यमंत्रियों के बयान आना शुरू हो गए है। गुजरात के सीएम ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए फिल्म पर लगाया बैन जारी रखा है। उन्होंने कहा कि पूरा राजपूत समाज इस वक्त पीएम मोदी की तरह देख रहा है। यह बहुत गंभीर मामला है। उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए। कलवी ने बताया कि यदि राज्य सरकार को ऐसा लगता हो कि किसी फिल्म के रिलीज से राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है तो ऐसी स्थिति में वह फिल्म की रिलीज रोक सकती है।
8/8‘जोधा अकबर’, ‘फना’ का दिया उदाहरण
कलवी ने राजस्थान में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ (2008) और गुजरात में यश राज फिल्म की ‘फना’ (2006) को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद भी बैन किए जाने का उदाहरण दिया।
Comments
Post a Comment