सलमान खान के बुरे वक्त में उनके इन 4 बॉलीवुड दोस्तों ने छोड़ दिया था उनका साथ
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने वैसे तो कई स्टार्स को बॉलीवुड में एंट्री दिलाई है। लेकिन कभी उन्होंने इसका क्रेडिट नहीं लिया। मगर जब भी उनके ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा तो किसी ने उनका साथ नहीं दिया। आज हम आपको इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताएंगे जो आड़े वक्त में उनका साथ छोड़ गए। ये वो दौर था जब सलमान पर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हो गए थे।
शाहरुख खान
सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती की शुरूआत फिल्म करण अर्जुन से हुई थी। दोनों की दोस्ती के किस्से पूरी इंडस्ट्री में काफी फेमस थे। लेकिन शाहरुख ने भी सलमान खान के बुरे वक्त में उनका साथ छोड़ दिया था। हालांकि अब दोनों फिर से दोस्त बन गए हैं।
कटरीना कैफ
सलमान ने ही बॉलीवुड में कटरीना कैफ को सफलता के शिखर तक पहुंचाया। लेकिन उनके बुरे वक्त में वह सलमान का साथ छोड़कर रणबीर कपूर के साथ हो ली थीं।
संजय लीला भंसाली
फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का करियर सलमान खान ने ही बनाया था। लेकिन जब सलमान की फिल्में फ्लॉप होने लगी तो संजय ने भी उनकी कोई मदद नहीं की। यही नहीं कहते हैं कि अपने बुरे दौर में सलमान उनके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट भी लेकर गए थे, लेकिन उन्होंने सलमान के साथ काम करने से इंकार कर दिया था।
ऐश्वर्या राय
सलमान खान और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप के बाद ही सलमान खान का बुरा वक्त शुरू हुआ था। उनका साथ छुटते ही सलमान की सभी फिल्में फ्लॉप होने लगी थीं।
Comments
Post a Comment