तैयार कर लें अपनी जेब, 15 फरवरी के आसपास दुनियाभर में लॉन्च होगा श्याओमी का ये
चीन की एप्पल के नाम से लोकप्रिय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी अपने बहुप्रतीक्षित रेडमी5 फोन को पूरी दुनिया में एक साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। ऑनलाइन लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 15 फरवरी के आसपास अपने नए स्मार्टफोन रेडमी5 को लॉन्च कर सकती है।
google image
श्याओमी ने दिसंबर महीने में ही अपने इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया था, जहां इसको खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी-लंबी कतार लग गई थी। स्मार्टफोन की जानकारियां लीक करने के लिए प्रसिद्ध रोनाल्ड क्वांड ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर बताया है कि श्याओमी इस फोन में एलटीई बैंड 20 को शामिल करेगी। इस बैंड का उपयोग यूरोप के टेलीकॉम ऑपरेटर्स करते हैं।
google image
श्याओमी ने रेडमी5 के दो वेरिएंट चीन में पेश किए हैं, इनमें पहला है 2जीबी रैम और 16जीबी मेमोरी वाला और दूसरा है 3जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी। इनकी कीमत वहां क्रमश: 799 युआन (लगभग 7795 रुपए) और 899 युआन (लगभग 8770 रुपए) है।
google image
श्याओमी रेडमी5 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440x720 पिक्सल का है। यह क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर व एड्रिनो 505 जीपीयू को सपोर्ट करता है। इसमें 3200एमएएच की बैटरी लगी हुई है और यह एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
google image
रेडमी5 में 12एमपी का रियर कैमरा अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस, पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश के साथ आता है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5एमपी का कैमरा इसमें दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट की भी सुविधा है, जिसे डिवाइस के बैक पैनल पर दिया गया है। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम, 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment